बहेड़ी में तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मां गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरेली-पुलभट्टा फोरलेन मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार युवक गुड़वारा स्थित पेट्रोल पम्प से मोटरसाइकिल में तेल डलवाने के बाद मेन रोड पर निकला था। इसी दौरान बरेली की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक इरशाद पुत्र इब्राहीम (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला लोधीपुर बहेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां कुलसुम गम्भीर रूप से घायल हो गई। मृतक अपनी मां के साथ बरेली से बरेली जा रहा था और उसकी अभी चार माह पूर्व ही शादी हुई थी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। उसकी मौत की खबर लगते ही उसके घर में कोहराम मच गया। घायल कुलसूम की दशा चिंताजनक बताई जाती है और वह जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही है।

