एनटीपीसी पावर प्लांट के कुछ दूर स्थित राखड पाईप जाम होने के बाद पाइप को काटकर ब्लॉकेज क्लियर करने की पहल करते हुए एनटीपीसी के आला अधिकारी व कर्मचारी।
आंचलिक खबरें अपनों की खबर आप तक
सिंगरौली संवाददाता अजय पांडे की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश परिवहन बस डिपो से महज कुछ दूर जीत पाइप फट कर राखड और पानी रोड पर बह रहा है। वही आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पानी का प्रेशर इतना तीव्र है कि रोड के बीचो बीच पानी प्रेशर के साथ बह रहा है। एनटीपीसी की लापरवाही की वजह से आज लॉकडाउन होने के बावजूद भी राहगीरों, मजदूरों कर्मियों एवं रोड से होकर आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पाइप को काटकर ब्लॉकेज हटाने की कोशिश में कहीं न कहीं यह भयावह दृश्य निर्मित हो चुका है जिस समय उठाया गया तो आगे चलकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
प्लांट से निकलने वाला एस पाइपों के माध्यम से डैम तक पहुंचाया जाता है जिसमें राखड़ जाम हो जाने की वजह से पानी रुक जाता है, जिसके कारण जुआडी मोड़ से महज कुछ दूर स्थित मकान बनाकर रहने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सारा पानी उनके खेतों में घुस चुका है। यह कोई पहली बार नहीं है लगभग साल भर पहले भी यह समस्या सामने उत्पन्न हुई थी जिसके बाद आवेदन प्रतिवेदन करने के उपरांत एनटीपीसी अधिकारियों ने पानी बनकर पानी की उचित व्यवस्था की लेकिन आज फिर वहां की व्यक्तियों के घरों में पानी घुस रहा है एवं राखड़ के साथ पानी खेतों में जम चुका है जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है।
उक्त समाचार के माध्यम से एनटीपीसी प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आगाज किया जा रहा है कि उक्त मामले में जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं अन्यथा किसी बड़ी घटना का होना कोई अतिशयोक्ति नहीं है।