सड़क पर बिखरे मिले पांच सौ के कई नोट-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
uda

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओ पी अंतर्गत खारा गावं में अहले सुबह से सनसनी फ़ैल गयी….. सुबह-सुबह सड़क पर टहलने निकले ग्रामीण हीरा झा ने सड़क पर 500 के कई नोटों को बिखड़ा पड़ा देखा…. वे नोटो को कोरोना संक्रमित मान कर ओपी पुलिस को सूचना दिए…. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षात्मक उपायों के साथ पैसे को उठा कर अपने साथ ले गयी…. इस दौरान नोट को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गयी…. धीरे-धीरे इलाके में यह अफवाह फ़ैल गयी की किसी ने कोरोना फ़ैलाने के लिए जान-बुझ कर पैसा सड़क पर फेंक दिया है…. लेकिन कुछ घंटों के बाद नोट के दावेदार भी सामने आ गए…. बताया जाता है कि नोट सहरसा जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कोपा निवासी गजेन्द्र साह का था जो चदरा खरीदने जुगाड़ गाड़ी से महुआ बाजार जा रहा था….बाद में उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष ने जाँच परताल कर उन्हें 20 हजार 500 रुपये वापस कर दिया…

Share This Article
Leave a Comment