कोतवाली व माडा पुलिस ने दो किशोर सहित 5 तस्करों को 5 किलोग्राम गांजा के साथ दबोचा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 15 at 10.19.58 AM

कार्यवाही की जानकारी में कोतवाली टी आई अरुण पांडेय ने बताया कि गोभा चौकी को सूचना मिली कि आरोपी कमलेश वैश्य पुत्र राम अजोर वैश्य उम्र 24 वर्ष व बिनोद कुमार पुत्र राम सजीवन उम्र 46 वर्ष दोनों निवासी बरहपान गोभा मोटरसाइकिल क्रमांक up64AC4101 होंडा साइन से बीजपुर जिला सोनभद्र से भारी मात्रा में गांजा लेकर एमपी के सिंगरौली जिला क्षेत्र के गोभा तरफ लेकर जा रहे हैं। टी आई श्री पांडेय अनुसार सूचना उपरांत टीम को सक्रिय कर दोनों तस्कर को मोटरसाइकिल सहित ननियागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने गांजा सप्लायर किशोर उम्र 16 का नाम व पता बताया जिसे यू पी -सोनभद्र के बीजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गांजा तस्करी की दूसरी कार्यवाही में माडा टी आई अर्चना शर्मा ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र पुत्र बंगाली सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी सखोन्हा व 16 वर्षीय किशोर निवासी भाऊखांड ग्राम बन्धोरा मोटरसाइकिल क्रमांक MP66MA7837 से गांजा लेकर तस्करी हेतु रजमिलान जा रहे थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर रगे हांथ गिरफ्तार कर लिया गया। टी आई सुश्री शर्मा के अनुसार दोनों के पास 3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी बाजार कीमती 40 हजार रुपये है। गिरफ्तार सभी गांजा तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Share This Article
Leave a Comment