चित्रकूट उतर प्रदेश कोबिड 19 नामक महामारी को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने चित्रकूट मंडल के सभी थानों का खासकर किया औचक निरीक्षण सर्वप्रथम एडीजी श्री प्रेम प्रकाश ने 31/5/2020 को जनपद हमीरपुर का निरीक्षण करते हुए पुलिस लाइन हमीरपुर में गार्ड का
नारीछण कर सलामी ली गयी ऊसके उपरांत श्री प्रेम प्रकाश द्वारा सिमनौरी सुमेरपुर आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और आश्रय स्थल में रोके लोगो से वार्ता की गई उनको सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया निगरानी समिति के सदस्यों वह ग्राम प्रधानों सेमुलाकात कर को कोंविड 19 महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर व अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल मास्क लगाए साथ मौके पर मौजूद रहे इसी दिन बांदा सर्किट हाउस पहुंचकर एडीजी श्री प्रेम प्रकाश द्वारा गार्ड का निरीक्षण कर सलामी ली गई.
और जसपुरा थाना का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की गई इसके उपरांत थाना पैलानी बांदा राजकीय इंटर कॉलेज के आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया और रुके हुए लोगों से वार्ता की और उनको भी सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया और समिति के सदस्यों व ग्राम प्रधानों से कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवम् रोकथाम हेतु जाग्रत किया गया इस मौके पर बांदा के पुलिस अधीक्षक श्री मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा करोना योद्धा पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे बांदा में श्री प्रकाश ने रात्रि विश्राम किया और अगले निरीक्षण क्रम में1/6/2020 को ए डी जी प्रयागराज जोन श्री प्रेम प्रकाश द्वारा थाना अतर्रा व थाना बदौसा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए और उसके बाद ए डी जी श्री प्रकाश ने बांदा चित्रकूट वाडृर का निरीक्षण करते हुए धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे जंहा ए डी जी श्री प्रकाश ने आईटीआई कालेज शिवरामपुर शिवरामपुर का औचक निरीक्षण किय जिसमें एडीजी श्रीप्रकाश ने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से खाने पीने की व्यवस्था की जानकारी ली श्री प्रकाश ने वहां रोके गए लोगों को समाजिक दूरी और समय समय पर सबको हाथ धोना चाहिए और मास्क अति आवश्यक है इन सब बातो से श्री प्रकाश ने जागरूक किया इसके उपरांत ए डी जी श्री प्रकाश द्वारा हॉटस्पॉट छेत्र भरतपुरी का निरीक्षण किया गया पूरे जिले के दौरे में चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल व अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अपने पुलिस बल के साथ मास्क लगाए हुए सामाजिक दूरी के तहत तैनात दिखे एसपी चित्रकूट ने अपने पूरे जिले में कोआपरेट करते रहे निरीक्षण के क्रम में ए डी जी श्री प्रेम प्रकाश कैंप कार्यालय पेवारबी 2035 थाना राजापुर को अपने कर्तव्यों को सही समय पर पूरा करने वाले मोहम्मद हुसैन व आरक्षी दुर्गेश कुमार को आर्थिक पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के उपरांत एडीजी प्रयागराज जोन चित्रकूट के मऊ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम मऊ कोतवाली में भ्रमण कर साफ-सफाई और कार्यालय में रजिस्टर का अवलोकन किया उसके उपरांत भोजनालय बैरक शौचालय में साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए मऊ कोतवाली में आने वाले फरियादियों के लिए हाथ धुल वाने एवं मास्क ना लगा कर आने वाले फरियादियों को सही ढंग से कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए बताया जाए लाक डाउन 5 चल रहा है एडीजी श्री प्रेम प्रकाश ने शुरू से ही कोविड़ 19 महामारी के बारे में हमेशा जागरूक करते चले आ रहे हैं और पूरे लाक डाउन में श्री एडीजी श्रीप्रकाश का यह जून का क्रमवार दौड़ा है वह हमेशा कार्य क्षेत्र में तत्पर रहकर पुलिस अपने जोन के सभी पुलिस महकमे को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा से प्रेरित करते हैं वास्तव में अपर
पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने एक महा करोना योद्धा का कार्य अपने जोन में संपादित किया है।