जेजेटी यूनिवर्सिटी में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में 27 विद्यार्थियों का चयन-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
IMG 20210113 WA0077
झुंझुनू।श्रीजगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए।एनसीसी मुख्यालय से जेजेटी विश्वविद्यालय को एनसीसी यूनिट की स्थापना की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को एनसीसी भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रतियोगियों की शारीरिक परीक्षा,लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हुआ।जिसके माध्यम से 20 छात्र एवं 7 छात्राओं का कैडेट्स के रूप में चयन हुआ।चयन प्रक्रिया में शामिल कर्नल गणेश कमांडिंग ऑफिसर और लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार,एडमिन ऑफिसर 2 राजस्थान बटालियन,एनसीसी,चूरू ने अपनी उपस्थिति में इस कार्यक्रम को निष्पादित किया।
जेजेटी विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद
प्रो चेयरपर्सन डॉ.(ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला,प्रेसीडेंट डॉ. (कर्नल) नागराज मंथा, और प्रो प्रेसीडेंट डॉ.(कोमोडोर) जवाहर जांगिड़ ने निर्वाचित छात्रों को भविष्य की योजनाओं के लिए उन्हें हर सहयोग का भरोसा दिलाया।प्रो प्रेसीडेंट डॉ.अनुराग और प्रो प्रेसीडेंट डॉ.( कोमोडोर) जवाहर जांगिड़ की देखरेख में संचालित और केयरटेकर डॉ. अरुण कुमार और विश्वविद्यालय के अन्य स्टाफ मेंबर्स के अनुशासित सहयोग से संपन्न हुए इस कार्यक्रम के लिए 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी की पूरी टीम ने विश्वविद्यालय का आभार जताया।
Share This Article
Leave a Comment