टाप टेन अपराधी का मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका-आंचलिक ख़बरें-मुन्ना विश्वकर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 16 at 3.55.21 PM

मौदहा हमीरपुुर।कस्बे के टाप टेन अपराधी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही गहनता से जांच पडताल शुरू कर दी।परिजनों ने हत्या कर शव को फेकें जाने की आशंका जताई है।
कस्बे के क्योटरा हुसैनिया मुहल्ला निवासी संजय निषाद (34) पुत्र रामआसरे का शव शनिवार की सुबह परछा रोड स्थित साजन तालाब के पास पड़ा मिला। जिसकी सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंची।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरु कर दी।जानकारी पाते ही मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।जैसे ही परिजनों ने युवक के शव को देखा वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि मृतक संजय निषाद अपराधी था जो दो बार जेल जा चुका था।यह महिलाओं के साथ मिलकर एक गैंग चलाता था और अश्लील वीडियो बनाकर धन उगाही करने का काम करता था।इसके खिलाफ गुंडा एक्ट सहित सात आपराधिक मामले दर्ज है। पिछले साल इस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी।क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मृतक युवक की नाक से खून निकला है लेकिन शरीर में जाहिरा तौर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये है।मौके से मिले तीन मोबाइल फोन व एक लोडर बरामद हुआ है।जिसके जरिये घटना की जांच पड़ताल करायी जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment