चौथे मैच में 30 शिक्षक व शिक्षिका शामिल :
किशनपुर प्रखंड संसाधन केंद्र किशनपुर में शिक्षा परियोजना के बैनर तले समावेशी शिक्षा अंतर्गत विभिन्न प्रकार के दिव्यंगताओं से संबंधित विषय पर आधारित सामान्य शिक्षकों का एक दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बीओ प्रभा कुमारी ने कहा कि गांव मोहल्ले में जो भी दिव्यांग बच्चे हो उसे विद्यालय के मुख धारा से जोड़ा जाए. किशनपुर प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से एक एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में उपस्थित सुनील कुमार, सरफराज अहमद, अनिसुर रहमान, प्रशिक्षक प्रदीप कुमार,व राजीव कुमार,ने प्रशिक्षण की शुरुआत परिचय से किया उसके बाद प्रशिक्षण शुरू किया गया .जिसमें बताया गया कि दिव्यांगता 20 प्रकार के होते हैं जिसके बारे में बारी बारी से सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया .प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा सरकार की ओर से दी जाती है। साथ ही सरकारी वित्त पोषित शैक्षिक संस्थानों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों को दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करनी होगी।