बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ-आँचलिक ख़बरें-इमरान खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 02 at 6.37.37 PM

नगर के कस्तूरबा विद्यालय में सामाजिक सेवा क्रियाकलाप के अंतर्गत बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय की तीस छात्राओं को बैंक आँफ बड़ौदा की ओर साइकिल वितरण की गई।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया गया।और बैंक के विभागीय अधिकारी सहित थाना प्रभारी एचएस वालियान व समाज सेवी महेश मल्होत्रा ने छात्राओं को साइकिल वितरण की।इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक मिहिर कुमार झा ने कहा कि यह कार्यक्रम 2013 से शुरू हुआ है ।और सीएस आर के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों या गरीबो की मदद की जाती है।और इस बार कटरा के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मदद की जा रही है । उप क्षेत्रीय प्रबंधक नेत्र मणि ने कहा कि घर मे अगर एक महिला शिक्षित हो जाये तो समझो पूरा परिबार शिक्षित हो गया।इसके अलावा मानव संसाधन प्रमुख शक्ति कुमार,कटरा शाखा प्रबंधक योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी वालियान,समाज सेवी महेश मल्होत्रा,ने भी अपने अपने विचार रखे।मौके पर सलीम अंसारी,बबलू खान,सहित अध्यापिकाएं ऋतु सक्सेना,हर्षिता पांडेय,अनीता शुक्ला,अनीता यादव,जयंती देवी,अनीता तिवारी,आयशा खातून,पूजा गौतम मौजूद रही।

Share This Article
Leave a Comment