बिहार के लेनिन कहे जाने वाले राजनीतिज्ञ, पत्रकार समाज सुधारक जगदेव बाबू की 99वी जयंती मनाई गयी-आँचलिक ख़बरें-अशोक कुमार पूसा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 2

राजनीतिज्ञ, पत्रकार, समाज सुधारक जगदेव बाबू की 99 वीं जयंती मंगलवार को ताजपुर बजार क्षेत्र के स्थानीय संत मैरी स्कूल समारोह पूर्वक मनाई गयी .

कार्यक्रम की शुरुआत स्व जगदेव बाबू की तस्वीर एवं डाॅ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद विधायक अख्तरूल इस्लाम, विधायक रणविजय साहू, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, किसान नेता राजेश्वर महतो, राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरमान सदरी, संजय नायक, भरत कुमार, आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, खुशबू यादव, अम्बेडकर विचार मंच दरभंगा के संतोष कुमार, वारिसनगर के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूल बाबू सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा में बतौर मुख्य वक्ता जेएनयू के शोध छात्र सह लेखक जयंत जिज्ञासु ने संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू सिर्फ राज नेता ही नहीं बल्कि लेखक, पत्रकार, समाज सुधारक आदि थे.जब दलित-पिछड़ा शोषित का न तो समाज में और न ही राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान था,उस समय जगदेव बाबू “सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है “, “मानवता का क्या पहचान ब्राह्मण भंगी एक समान जैसे नारे देकर दलित पिछड़े एवं शोषितो को आगे आकर समाज राजनीति में अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन मोरबा विधायक रणविजय साहू, महिला नेत्री वंदना सिंह फतेहपुर के पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ बी राम नवीन कुमार, सुजीत कुमार, समेत कई अन्य वक्ताओ ने सभा को संबोधित किया। युवा बुद्धिजीवी सह राजद नेता संजय नायक ने सभा को संचालन किया जब कि अध्यक्षता राजद नेता अरमान सदरी ने किया

Share This Article
Leave a Comment