कृषि कानून रद्द करने कि मांग को लेकर किसान महासभा एवं भाकपा माले ने किया ताजपुर में नेशनल हाईवे 28 का चक्काजाम सरकार के विरोध प्रदर्शन किया किसान नेता राजदेव प्रसाद सिंह शंकर सिंह रविंदर सिंह मनोज से मोतीलाल सिंह वासुदेव सिंह संजीत राय राजा राम राय बासुदेव राय ललन दास एपवा जिला अध्यक्ष वंदना सिंह समेत दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे किसान विरोधी तीन कानून लाने वाले मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया।
भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब 77% लोग के निर्भरता वाले कृषि को मोदी सरकार सोची समझी साजिश के तहत अडानी अंबानी के हवाले करना चाहती है आजाद देश के किसान को गुलाम बनाने की साजिश चल रही है माले नेता ने कहा कि भारतीय कृषि की रीड नहीं भारत के आत्मा है और किसान अपनी आत्मा को सदा हाथ देकर भी गिरवी नहीं रखेगी
कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर किसान ताजपुर में नेशनल हाईवे 28 का चक्का जाम कर सरकार के विरोध प्रदर्शन किया-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार पूसा
Leave a Comment
Leave a Comment