आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया प्रयागराज बड़े हनुमान जी का दर्शन-आँचलिक ख़बरें-राम कैलाश कनौजिया के साथ मनीष भारती

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 20 at 2.34.50 PM

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया प्रयागराज बड़े हनुमान जी का दर्शन ब्यूरो चीफ प्रयागराज राम कैलाश कनौजिया/ ब्यूरो चीफ मेजा मनीष भारती संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को निजी विमान कंपनी इंडिगो की मुंबई से प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तरे इस दौरान संघ प्रमुख के साथ संघ के चुनिंदा पदाधिकारी एयरपोर्ट पर पहले पहुंचे थे एयरपोर्ट पर पदाधिकारियों ने संघ प्रमुख का स्वागत किया इसके बाद झूसी स्थित संघ कार्यालय के लिए रवाना हो गए सायं काल मोहन भागवत जी भागवत जी बड़े हनुमान बड़े हनुमान के दर्शन के लिए बंधवा स्थित मंदिर पहुंचे वहां पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किए इसके बाद उन्होंने लेटे हुए हनुमान की आरती उतारी इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत महेंद्र गिरी से उन्होंने गंगा के निर्मली करण पर चर्चा किया महंत ने आर एस एस प्रमुख को को बड़े हनुमान जी का चित्र और माला भेंट किया मोहन भागवत शाम को 7:35 बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे वहां अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मौजूदगी में उन्होंने बड़े हनुमान जी की आरती पूजन किया है इसके बाद आधे घंटे तक महंत के कक्ष में उन्होंने गंगा जी के निर्मल करण से जुड़े पहलुओं पर चर्चा किया महेंद्र महंत नरेंद्र गिरि का कहना था की गंगा की समस्या का मूल वजह उत्तराखंड में अनेक बांध परियोजनाओं के जरिए जल प्रवाह को बाधित किया जाना है टिहरी बांध की वजह से गंगा का प्रवाह और भी कमजोर हो गया है.WhatsApp Image 2021 02 20 at 2.34.51 PM पश्चिमी नहर से हो रहे जल दोहन को भी उन्होंने गंगा में बढ़ते हुए प्रदूषण की वजहों में से एक वजह बताया महंत ने इस दौरान संघ प्रमुख से गंगा की अविरल ता निर्मलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के प्रयासों को सराहा उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना की जरिए गंगा की निर्मली करण अभियान को काफी तेज गति मिली है पिछले चार दशकों से गंगा के निर्मली करण का काम हो रहा है लेकिन केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद विश्व कार्य में तेजी आई है नमामि गंगे के तहत ही गंगा का निर्मली करण का कार्य चल रहा है लेकिन अब संघ की मंशा है कि इस कार्य में और तेजी किया जाए के लिए गंगा के निर्मली करण को लेकर दो दिवसीय बैठक आयोजित किया गया बैठक के दूसरे दिन गंगा के निर्मली करण में तेजी कैसे आए उसकी रणनीति संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में बनेगी संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि हम सब की आस्था है इसकी वजह से संघ का उसके निर्मली करण पर जोर देना चाहिए वहीं दूसरी ओर संघ प्रमुख का प्रयागराज आगमन अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है दरअसल गंगा समग्र द्वारा प्रयागराज समेत प्रदेश के ऐसे जिले जहां से गंगा गुजरती हैं उन संबंधित जिलों में गंगा निर्मली करण को लेकर तमाम कार्य किए जाने हैं इससे के हिंदुत्व एजेंडे को भी बल मिलेगा संघ प्रमुख मोहन भागवत जी के साथ मौके पर मौजूद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी भी मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment