भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में निःशुल्क साड़ी वितरण-आँचलिक ख़बरें-मनीष भारती

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 32

तहसील मेजा ग्राम सभा छतवा में आयोजक बबलू सोनकर के द्वारा निशुल्क साड़ी वितरण किया गया. बबलू सोनकर ने कहा कि संस्था में जितने सहयोगी हैं सभी अपने खर्चे से कटौती करके सामाजिक कार्य करे. सोनकर ने कहा हमें कहीं से फंडिंग व्यवस्था नहीं है हम सभी पदाधिकारी स्वयं व्यवस्था करते हैं सरकार अगर हमें मदद करें या कोई सामाजिक संगठन मदद करें तो हम पूरे तहसील में निः शुल्क साड़ी वितरण करेंगे. साड़ी वितरण समारोह दिनांक 25/2/ 2021 दिन गुरुवार को संपन्न हुआ साड़ी पाकर गरीब महिलाएं के चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी साफ झलक रहा थी. जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शनि शुक्ला सतीश निषाद तहसील अध्यक्ष बबलू सोनकर ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्तागण एवं काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे!

 

Share This Article
Leave a Comment