पिलानी। बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की परंपरागत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का नवसत्र का शुभारंभ गुरुवार को विद्यालय परिसर में विशिष्ट प्रार्थना एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। विद्यालय बर्सर सीमा सिंहा ने बताया कि इसका निर्वहन करते हुए 1 अप्रैल को विद्यालय के नव सत्र के शुभारंभ में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। बताया कि नव सत्र शुभारंभ के साथ कोविड-19 की नियमों की पालना के साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए नए तरीके से आयोजित किया गया। छात्राओं ने विभिन्न धर्मों व भाषाओं के भजन प्रस्तुत किए। तत्पश्चात विद्यालय की समन्वयिका अचला वर्मा व सावित्री धायल ने इस सत्र में नए आने वाली छात्राओं के अभिभावकों का स्वागत कर विद्यालय की कार्य प्रणाली से अवगत कराया।