मुआत्तर अली का कहना जनता की मांग पर लड़ रहा हूं प्रधानी-आँचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 5

बरेली के नवाबगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रूपपुर से मुआत्तरअली लागेंडे आगामी चुनाव. मुआत्तरअली का कहना है कि मैं चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं था लेकिन गांव की जनता ने मुझे पसंद करते हुए रूपपुर ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ने के लिए कहा. मै जनता की मांग पर प्रधानी का चुनाव लड़ रहा हूं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले प्रधानों द्वारा जनता की उम्मीदों पर पानी फेरा गया है. जनता की जो मांगे थे उन मांगों को पूर्व प्रधान रहते हुए भी किसी ने पूरा नहीं किया. किसी गरीब का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास नहीं बना. शौचालय भी बने तो उनमें भी पक्षपात किया गया, जो प्रधानों के समर्थक थे उन्हीं के ही शौचालय बनवाए गए. रूपपुर की जनता पिछले कई वर्षों से विकास से अछूती रही है गांव में कोई विकास नहीं हुआ है. इस लिए जनता की मांग पर मैं चुनाव लड़ रहा हूँ. मुझे पूरी आशा है लोगों का प्यार मिलेगा और मैं चुनाव जीत लूंगा

Share This Article
Leave a Comment