ग्राम प्रधान शफीकन के विकास कार्यों से खुश हैं ग्रामवासी-आँचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 7

ग्राम प्रधान शफीकन के द्वारा ग्राम जललापुर शोभाराम विकासखंड भोजीपुरा में उनके द्वारा कराये गए कार्य से ग्रामवासी बहुत ही ज्यादा खुश हैं और उनको दोबारा से प्रधान बनाना चाहते हैं. जो ग्रामवासी उनके कार्यों से खुश थे , उन्हें उम्मीद है कि प्रधान शफीकन पहले से कहीं ज्यादा कार्य करवाएंगे. जैसे कि उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में गरीबों के आवास बनवाए, शौचालय बनवाए तथा मॉडल शौचालय, 20 सी सी रोड डलवाए, पंचायत घर का निर्माण कराया और विधवा पेंशन व 60 साला तथा बिजली के खंभों पर बल्ब लगवाए. साथ ही उन्होंने खराब सरकारी नलो को सही कराया तथा नए नलों को लगवाया. इनके कार्य से जनता काफी खुश है और उन्हें दोबारा प्रधान बनाना चाहती है

 

Share This Article
Leave a Comment