फ्री में राशन ना देने पर महिला कोटेदार को बीडीसी सदस्य ने दिखाई दबंगी-आँचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
UP Ration Card 2021

फ्री में राशन ना देने पर महिला कोटेदार को बीडीसी सदस्य ने दिखाई दबंगी

नवाबगंज तहसील की ग्राम पंचायत ईध जागीर के मोहल्ला यासीन नगर से निर्वाचित बीडीसी सदस्य अब्दुल मलिक सिद्दीकी और कोटेदार माधुरी गंगवार के बीच विवाद सामने आया है. आपको बताते चलें माधुरी गंगवार एक सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान चलाती है. उसी गांव से निर्वाचित बीडीसी सदस्य अब्दुल मलिक महिला कोटेदार की दुकान पर शाम के समय राशन लेने पहुंचे महिला कोटेदार घर पर अकेली थी. कोटेदार ने कहा शाम हो गई है मेरे पति घर पर भी नहीं है आप कल आना, इतना सुनते ही बीडीसी सदस्य आग बबूला हो गए और धमकी भरे लहजे में महिला कोटेदार को भद्दी भद्दी गालियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. गाली गलौज कर बीडीसी सदस्य महिला कोटेदार के घर से चले गए पति के घर पहुंचने पर महिला कोटेदार ने बीडीसी सदस्य की सारी कारगुजारी अपने पति को सुनाई. महिला कोटेदार के पति मुन्ना लाल ने इस घटना की शिकायत उप जिलाधिकारी नवाबगंज से लिखित में की और बीडीसी सदस्य अब्दुल मलिक सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महिला कोटेदार का कहना है कि अब्दुल मलिक सिद्दीकी हर महीने मुझसे 50 किलो गल्ला फ्री में मांगते हैं फ्री में ना देने पर वह अक्सर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते रहे हैं लेकिन 2 दिन पहले उन्होंने मेरे साथ भद्दी भद्दी गालियां के साथ अभद्र व्यवहार की हदें पार कर दी और मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी . वहीँ दूसरी तरफ अब्दुल मालिक का कहना है बहुत ऐसे राशन उपभोक्ता हैं जिन्हें कोटेदार कई महीनों से गल्ला नहीं दे रहे हैं और टालमटोल करते हैं. जिसकी शिकायत मैंने अधिकारियों से की
है. उनका कहना था महिला कोटेदार माधुरी ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए वह सरासर निराधार हैं

 

Share This Article
Leave a Comment