जिले में बढ़ते अपराध को लेकर जांच में सुपौल पहुंचे राजद प्रदेश शिष्टमंडल-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 4

जिले में बढ़ते अपराध और अन्य मामलों को लेकर आज राजद बिहार प्रदेश शिष्टमंडल सुपौल पहुंचा। जिसमे समस्तीपुर के मोरबा से विधायक रणविजय कुमार साहू भी शामिल रहे। जहां उन्होंने राजद कार्यालय में राजद नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले में घटित आपराधिक घटनाओं की जानकारी ली। और चिंता जाहिर की। इस दौरान विधायक रणविजय साहू ने सुपौल में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि सुपौल ही नहीं पूरे बिहार में आपराधिक गतिविधि चरम पर है। और पुलिस आपराधिक गतिविधि को रोकने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों छातापुर के माधोपुर के पास एक जलती कार से 2 युवको का शव बरामद किया गया था। जिसमें पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इस मौत को हत्या बताते हुए इसमे शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। लेकिन इतने दिनों के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तार नही होने से राजद आलाकमान ने मामले पर संज्ञान लिया है। और मामले की जांच के लिए उन्हें सुपौल भेजा है। जहां उन्होंने अपनी जांच में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विधायक ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं उन्होंने इस मामले की पूरी रिपार्ट नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी जांच रिपोर्ट सौपने की बात कही। इस मौके पर मौजूद पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि सुपौल में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। पिछले दिनों महेशपुर में एक व्यवसाई की घर से खींचकर हत्या की गई थी वहीं हटवरिया में भी एक दलित की हत्या कर दी गई । इस तरह जिले में अपराधी बेलगाम है। जिससे आम लोग खौफ में है। इस मौके पर राजद प्रवक्ता अनोज आर्य उर्फ लव यादव सहित राजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment