विश्व भर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 16

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लॉयन्स क्लब,सुपौल(कोशी),के द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुपौल में किया गया। जिसमें योग के बारे में जानकारी एवं करने के तरीकों के बारे में मुंगेर स्थित योग विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित योग शिक्षिका बहन रम्भा सिन्हा द्वारा बताया गया।

शिविर में सहायक की भूमिका निभाई नलिन जायसवाल ने । संस्था के सचिव धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया कि इस कार्यक्रम में बहन रम्भा सिन्हा द्वारा विभिन्न योग एवं प्राणायाम की जानकारी दी गयी.
बहन रंभा के द्वारा कहा गया कि योग कहता है कि सांस जितनी लंबी होगी मनुष्य की उम्र भी उतनी ही लम्बी होगी. साथ ही उन्होंने विभिन्न जटिल से जटिल रोगों को योग से दूर करने हेतु विभिन्न आसन एवं प्रणायाम की जानकारी दी । धर्मेंद्र पप्पू ने कहा कि योग भारत में आदिकाल से है इसकी दुनिया ने भी अपनाया और 21 जून को विश्व भर में विश्व योग दिवस के रूप में मनाना शुरू किया।कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे उपाध्यक्ष भरत कु झा, सूरज ,राजेश मोहनका, डॉ करण अपूर्वा, डॉ रंजन,डॉ प्रदीप शर्मा, सरवन मोहनका, .अनुनय ठाकुर,अविनाश अग्रवाल मोनू एवं अन्य।

 

Share This Article
Leave a Comment