पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री और के प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड डालें।
सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड समेत गांव के पोस्ट ऑफिस में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हाथों में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम आनंद मोहन की रिहाई को लेकर लोगों ने पोस्ट बॉक्स में पोस्ट कार्ड डालें.
गौरतलब है कि कई महीनों से बिहार समेत देश के कोने कोने से फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब एवं व्हाट्सएप पर लाखों लोगों ने आनंद मोहन की रिहाई की मांग की है.
आज पूरे कोसी में पोस्ट कार्ड के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रिहाई की मांग की है .
वही आनंद मोहन के चाहने वालों का कहना है कि बिहार समेत पूरा देश चाहता है कि आनंद मोहन ने 14 साल की सजा काट ली अब उनकी रिहाई होनी चाहिए लोगों ने पोस्टकार्ड में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बिहार को लिखा है कि महाशय सर्वविदित है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन निर्दोष है उन्हें एक ऐसी गुनाह की सजा मिली है जो उन्होंने किया ही नहीं . फिर भी पूरे धैर्य पूर्वक भारतीय न्याय व्यवस्था का सम्मान करते हुए उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली आपसे विनम्र अपील है कि उनकी रिहाई के मार्ग प्रदर्शन के भागीदार बने.
वही किशनपुर बाजार स्थित निवासी सुजीत कुमार सिंह , मन्नान, उमेश चौधरी, दीपक कुमार,शिवम कुमार, अनवारल, समशाद, अरविंद पासबान, मुस्कान, बेचन यादव, मो खालिद,सालेह नाज, सामीया नाज, राजीव कुमार, नसीम, सद्दाम,मनजूर, आदि लोगों ने लेखक साहित्यकार पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री बिहार के नाम पोस्ट कार्ड के द्वारा रिहाई की मांग की है।