नई दिल्ली – पंजाब में इनदिनों आगामी चुनाव की हलचल देखने को मिल रही है, सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर मिलने मिलाने व एक दूसरे के जोड़ तोड़ में व्यस्त देखे जा सकते हैं . वहीं कांग्रेस के कुछ दिग्गज भी अपने अपने गुट और खेमे मज़बूत करने में लगे हुए है। तो दूसरी ओर पंजाब मुख्यमंत्री अमरेन्द्र गुट के सक्रिय एवं वरिष्ठ नेता रॉककी संजीव भार्गव को अखिल भारतीय इंटक इम्पलाइज यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर ओंकार सिंह नरूला से अनौपचारिक भेंट कर आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को मजबूत बनाने योजना पर विचार विमर्श किया गया।
अखिल भारतीय इंटक इम्पलाइज यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर ओंकार सिंह नरूला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भार्गव ने विशेष भेंट कर कांग्रेस को जमीनी सतह पर मज़बूत बनाने के लिये स्थानीय ग्रामीण सतह के कार्यकर्ताओं एवं मज़दूर स्तर के लोगों के साथ मिल कर कार्य करने पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर इंटक इम्प्लाइज को चुनाव की जिम्मेवारी देने बात कही।
श्री नरूला ने बताया कि श्री भार्गव ने अनौपचारिक बात चीत के दौरान कहा कि सरकार को और सक्षम और मज़बूत बनाने के लिये पंजाब चुनाव कैप्टन श्री अमरेंद्र जी के अध्यक्षता, एवं नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. तथा उन्होंने प्रेस को बताया कि इस बार चुनाव में टिकट बंटवारे में पंजाब कांग्रेस ज़मीनी सक्रिय कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान में रखते हुए टिकट का वितरण किया जाएगा जिसमे पंजाब इंटक इप्लायज़ काफी बड़ी जिम्मेदारीओं का निर्वाह कर सकती है।