DRM समस्तीपुर के लापरवाही के कारण जितवारपुर निजामत है जलमग्न
समस्तीपुर दिनांक 21/जून /2021 को जितवारपुर निजामत पंचायत में आम जनता एवं भाकपा माले का आक्रोश डीआरएम एवं नगर निगम समस्तीपुर के खिलाफ उठा.
सभी लोगों का कहना था कि आज से पहले अंग्रेज हुकूमत के समय माल गोदाम रोड एवं जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास बने पुलिया को जाम कर दिया गया है. जिससे जितवारपुर मसलनचक एवं समस्तीपुर शहर सहित जितवारपुर हसनपुर गांव में जलजमाव हो जाता है साथ ही साथ जितवारपुर रेलवे कॉलोनी लोको ब्रेक डाउन कॉलोनी, डीएस कॉलोनी एवं आरपीएफ कॉलोनी में जल जमाव होने से महामारी एवं संक्रमण रोगों का खतरा बढ़ गया है.
मुख्यालय से जितवारपुर जोड़ने वाली मुख्य सड़क जिससे माल गोदाम रोड पर जलजमाव के कारण पैदल चलने वाले को खतरा आमंत्रण देने से कम नहीं है.
यह तो गनीमत समझिए कोविड-19 लॉकडाउन के कारण कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान बंद है अन्यथा इस क्षेत्र के छात्र-छात्राएं कई संक्रमण रोगो, दुर्घटना जैसे रोज ही रूबरू हो रहे होते.
इन समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने आज भाकपा माले पंचायत कमेटी के बैनर तले डीआरएम एवं नगर निगम समस्तीपुर का पुतला लेकर सोनेलाल ढाला से छोटे लाल चौक पर आक्रोश मार्च निकालकर डीआरएम शर्म करो जल निकासी की व्यवस्था करो का नारा लगाते हुए अंत में पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर भाकपा माले पंचायत कमेटी सचिव राजकुमार चौधरी, अशोक कुमार ,ललन कुमार नंद किशोर राय, मिथिलेश कुमार राय, कृष्ण देव उर्फ भगवान भरत कुमार, परमेश्वर, राजेश कुमार, विनोद कुमार, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

