रियाज अंसारी चुने गए नवाबगंज तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 21

अनूप गुप्ता कोषाध्यक्ष, नजमुल अंसारी, रियाजुद्दीन सचिव सुमित कुमार व नजमी जैदी चुने गए उपाध्यक्ष

इफ्तिखार अमन व अब्दुल कय्यूम होंगे विधिक सलाहकार

काफी दिनों से चल रही नवाबगंज पत्रकार संघ के संगठन चुनाव की उठापटक के बीच आखिरकार आज रियाज अंसारी को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुन लिया गया। रियाज अंसारी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके विरोधियों के मंसूबे पूरी तरीके से नाकाम हो गए इन विरोधियों में कुछ राजनीतिक लोग शामिल थे।
बताते चलें रविवार को नगर के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में हुई नवाबगंज पत्रकार संघ की बैठक में रियाज अंसारी को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना गया था। उनके अध्यक्ष चुने जाने की सूचना से उनके राजनीतिक विरोधियों में हलचल मच गई थी जिसके बाद कुछ पत्रकारों ने इन नेताओं की राजनीति का शिकार होने के चलते रियाज अंसारी की अध्यक्ष पद की घोषणा यह कहते हुए डाल दी थी के अगली बैठक में सारे पदाधिकारियों चयन के साथ ही उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी। और वह लोग बैठक छोड़कर चले गए।
इधर नगर के एक नेता के रियाज अंसारी के अध्यक्ष चुने जाने से नींद उड़ गई थी और वह उनको अध्यक्ष पद से हटाने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रच रहा था। आज नगर के ऑकेजन बरात घर में हुई पत्रकार संघ की बैठक में रियाज अंसारी ने अध्यक्ष पद से अपने दावेदारी वापस ले ली लेकिन पत्रकार इसके लिए राजी नहीं थे और सभी ने एकमत से उनको नवाबगंज पत्रकार तहसील संघ का अध्यक्ष चुन लिया। इसके साथ ही अनूप गुप्ता कोषाध्यक्ष, नजमुल अंसारी, रियाजुद्दीन को सचिव सुमित कुमार व नजमी जैदी को भी सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया। इफ्तिखार अमन व अब्दुल कय्यूम को संघ का विधिक सलाहकार चुना गया है। नवाबगंज तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष चुने गए रियाज अंसारी ने संगठन को मजबूत करने और हर पत्रकार के सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया। साथ ही नवाबगंज तहसील के पत्रकारों में से अनूप सुमित अनु कयूम अंसारी अखलाक अंसारी अमन रियाजुद्दीन अंसारी रियाज उर्फ गुड्डू परवेज अंसारी भारी तादाद में सभी पत्रकार मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment