धर्म परिवर्तन कर शादी का मामला. पहले से शादीशुदा है पीड़िता-आँचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

By
2 Min Read
maxresdefault 26

– धर्म परिवर्तन कर शादी का मामला.. पहले से शादीशुदा है पीड़िता, प्रेम प्रसंग में आरोपी पहले भी जा चुका है जेल।

मामला हमीरपुर की कोतवाली क्षेत्र राठ का है जहाँ दो हिन्दू युवतियो को मुजफ्फरनगर के मुस्लिम युवक बहला-फुसला कर भगा ले गए थे जिनको हिन्दू संगठनों की सूचना पर मुजफ्फरनगर में बरामद किया गया है. युवतियों का धर्मांतरण कर दुबारा मुस्लिम युवकों से उनकी शादी कराई गई है जबकि दोनों ही युवतियां पहले से ही शादी शुदा थी . एक युवती का तो 5 साल का छोटा बेटा भी है.
जिसका भी अंग-भंग कर धर्मांतरण करा दिया गया है मुजफ्फरनगर नगर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवतियों को हिरासत में लेकर हमीरपुर पुलिस से सम्पर्क किया .
जिस पर हमीरपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच युवतियों को कस्टडी में लेकर हमीरपुर आ गई है और युवतियों को कोर्ट भेजकर आगे की कार्यवाही कर रही है वही युवतियों को मीडिया से दूर रखा गया है ।

मुजफ्फरनगर निवासी रहमान पठान और मोनू खान दोनों ही मुस्लिम युवक जो आपस मे दोस्त है . ये दोनों हमीरपुर में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करते थे जिसमे रहमान ने पहले एक हिन्दू लड़की को 2019 में बहला फुसला कर भगा कर राठ से ले गया था . जिसका एक छोटा बेटा भी था फिर मई 2021 को उसी लड़की की सहेली को भी रहमान का साथी मोनू खान भगाकर ले गया जिसकी अभी छह माह पहले ही शादी हुई थी. जिसकी एफ आई आर परिजनों ने कोतवाली राठ में दर्ज करवाई हुई थी।

जिनको मुजफ्फरनगर पुलिस ने बरामद किया है .बताया जा रहा है आरोपी युवक मौके से भाग गए है ज्ञात हो की युवक भी पहले से शादीशुदा बताये जा रहे है.

 

Share This Article
Leave a Comment