ग्राम पंचायत शेखूपुर बरौना कला में आज covid-19 वैक्सीनेशन में 45 साल से ऊपर के 10 लोगों को दिया गया पहला डोज दिया गया.डॉ अवनीश दुबे जी का कहना कि एक वृद्ध का आकस्मिक निधन होने से काफी कम लोगो को पहला डोज दे पाए हैं.इस वैक्सीनेशन में मुख्य अतिथि के रूप मै श्रीमती मीरा देवी प्रधान, श्री मिलाप सिंह यादव इंजीनियर, अनूप कुमार ग्राम सेवक,और श्री मती राजा बेटी आंगनवाड़ी, इत्यादि लोग शामिल थे.