लुधियाना: ताजपुर रोड की केंद्रीय जेल में एक गार्ड कर्मचारी की सी.आर.पी.एफ. के जवानों द्वारा तलाशी लेने पर जूतों में छुपाई हुई लगभग 70 ग्राम चरस और दो जरदे की पुड़ियां बरामद हुईं। मामला जेल अधिकारियों के ध्यान में लाकर उक्त कर्मचारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अपराधी पर कार्यवाही करते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी और ताजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रजिन्दर सिंह के मुताबिक जेल के सहायक सुपरिडेंट की ओर से भेजे गए एक शिकायत पत्र में बताया गया है कि जेल गार्ड रवीन्द्र सिंह जब दोपहर को ड्यूटी देने के लिए जैसे ही जेल में दाखिल हुआ, वहां तैनात सी.आर.पी.एफ. जवानों ने उकी तलाशी लेने पर उसके जूतों से 70 ग्राम चरस के दो पैकटों के इलावा दो जरदे की पुड़ियां भी बरामद की। जेल सुपरिडेंट बलकार सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी गार्ड को जेल प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए सस्पैंड कर दिया गया है