नगर पालिका चेयरमैन और उनके पति के रवैये से लोगो में आक्रोश-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 18

सुल्तानपुर में नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल और उनके पति अजय जायसवाल के अड़ियल रवैये से लोगों में खासा आक्रोश है।हाल ये है कि तिकोनिया पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगने के बाद ही अब नगर पालिका प्रशासन ने वहां ताला जड़ दिया है। अब अपने हक की लड़ाई लड़ने, धरना प्रदर्शन करने या अन्य किसी भी कार्यक्रम के लिये राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों को जिला प्रशासन के साथ साथ पालिका प्रशासन से भी अनुमति लेने के लिये बाध्य कर दिया गया है। तिकोनिया पार्क में इस तरह की कार्यवाही से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

दरअसल नगर के विकास भवन के सामने तिकोनिया पार्क बना हुआ है। पचासोंवर्ष से यहां राजनीतिक, गैर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग अपनी समस्यायों को उठाने के लिये इस पार्क का इस्तेमाल धरना प्रदर्शन के लिये करते थे। इसके अलावा अन्य छोटे मोटे कार्यक्रमों के लिये इस पार्क का इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन इसी बीच अब नगर पालिका ने यहाँ राष्ट्रीय ध्वज लगवाने के बाद यहां मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। साथ ही चेतावनी भी जारी की गई है कि बगैर नगर पालिका की अनुमति किसी ने ताला खोला तो उसके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी। जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। आज राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे किसान यूनियन के लोग भी ताला बंद देख दंग रह गए। बगल में बने अम्बेडकर पार्क में उन्हें प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आलाधिकारियों से इसकी शिकायत कर ताला खुलवाने के अनुरोध किया है।

वहीं जिलाधिकारी की माने तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा तिकोनिया पार्क में ताला लगाए जाने की जानकारी मिली है। चूंकि नगर पालिका द्वारा वहां राष्ट्रीय ध्वज लगवाया गया है। लिहाजा उसकी भी सुरक्षा जरूरी है। फिलहाल उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ताला खुलवाया जाय। ऐसी व्यवस्था की जाय ताकि लोग वहां पर आ जा सकें, और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के साथ साथ उसकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाय।

Share This Article
Leave a Comment