द्वारका में डी.डी.ए. के पार्कों को हरा भरा व सुंदर बनाने के लिए डीडीए समय-समय पर अभियान चलाता है . इन दिनों वन महोत्सव एवं जल शक्ति अभियान 2021 चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज द्वारका सेक्टर -10 के गोलोक धाम के पास बने एक पार्क में पौध रोपण किया गया। जरूरत है सभी विभाग समय-समय पर पर्यावरण के प्रति इस तरह के अभियान चलाएं।
इस मौके पर रमेश मुमुक्षु, डिप्टी डायरेक्टर फुलवार सिंह चाहर, वीरेंदर कुमार, अमित चौधरी, वीके स्याल, आरके मीना , नूर ख़ान व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

