सपा पार्टी चंपावत जिला अध्यक्ष श्री ललित मोहन भट्ट ने बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि देश में महंगाई के साथ-साथ खाद्य तेल, पेट्रोल, डीजल,तथा गैस के दाम बहुत ही ज्यादा बढ़ गए है जिससे गरीब पर बहुत मार पड़ रही है केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने कहा था कि लोगों को रोजगार देंगे पर उसके बजाय लोग पलायन कर रहे हैं कुछ लोग जंगलों में पशुपालन करते हैं जंगलों में उन पशुओं की कोई देखभाल नहीं हो रही है जिससे दुग्ध उत्पादन पर असर पड़ रहा है करोना काल में भी हर किसान परेशान है पहाड़ों में किसानों ने कई हजारों कुंटल आलू लगाए वो खराब हो गए बारिश नहीं हो रही है
वहीँ दूसरी तरफ टैक्सी वाले लोग भी परेशान हैं उनका कहना है कि गाड़ियां 3 महीने से घरों में खड़ी हैं तो वाहन टैक्स कहां से भरा जाएगा केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने किसानों को, पशुपालकों को, फल वालों को, दुकान वालों को, टैक्सी वालों को, एक-एक लाख की आर्थिक सहायता करनी चाहिए