सुल्तानपुर में आज बैंक फ्रेंचाइजी की लूट का विरोध करना युवक को मंहगा पड़ गया। बिना नम्बर की बाइक से आये तीन बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने युवक का शव चौराहे पर रख कर जाम लगा दिया।
दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पलिया देवापुर गांव का। इसी गांव के चौराहे पर शैलेन्द्र कुमार विश्वकर्मा बैंक फ्रेंचाइजी चलाता था। आज दोपहर शैलेन्द्र किसी काम से कादीपुर चला गया और उसका संचालन गांव के ही रहने वाले शुभम पांडेय को सौंप दिया। इसी दौरान गांव का रहने वाला नीरज फ्रेंचाइजी में पैसा जमा करने के लिये आया। उसने शुभम को साढ़े 9 नौ हजार रुपये दे ही रहा था कि थे कि बिना नम्बर की बाइक से आये तीन बदमाश बैंक फ्रैंचाइजी के बाहर आ गए। दो बदमाश फ्रेंचाइजी के पास आ गए और जबकि तीसरा बाइक के पास खड़ा रहा। असलहे कि नोंक पर दोनो बदमाश शुभम और नीरज से पैसे मांगने लगे। नीरज ने डरवश अपना पैसा तो दे दिया जबकि शुभम बैंक फ्रेंचाइजी का पैसा देने का विरोध करने लगा। इसी बात से नाराज बदमाशों ने शुभम को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं आनन फानन शुभम को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से नाराज ग्रामीण शुभम का शव लेकर दोस्तपुर के ब्लाक चौराहे पहुंचे और शव रखकर जाम लगा दिया। वहीं फ्रेंचाइजी संचालक की माने तो बदमाशों ने करीब 2 लाख रुपये लूट लिये हैं।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन सभी ब्लाक चौराहे पहुंचे और जाम खुलवाने के प्रयास कर रहे हैं। साथ ही हत्यारोपियों को जल्द पकड़ने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।