सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला किया खुशी का इजहार-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 13 at 9.48.45 PM

अपना दल एस की मासिक बैठक हुई सम्पन्न,अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला किया खुशी का इजहार।

सुल्तानपुर:- हर माह की तरह इस माह में भी अपना दल (एस)की मासिक बैठक का हुआ आयोजन,पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल की अगुवाई में सम्पन्न हुई मासिक बैठक,आज की इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटो पर विजय हासिल करने की नीतियों पर की गई चर्चा,वही अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने जमीनी स्तर से मेहनत कर आज इस पार्टी को इस मुकाम पर पहुँचाया है।विधायक से लेकर सांसद व केंद्रीय मंत्री मंडल में स्थान बनाया है।हमे ऐसे समाजसेवी नेत्री संग मिलकर पार्टी के विकास नीतियों को आगे बढ़ाना है तो वही पार्टी पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने पहले तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्रिय मंत्री मंडल में स्थान मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाईया देते पार्टी की नीतियों पर विचार व्यक्त किये,आगे पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष राहुल सोनकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केंद्रीय मंत्री मंडल में स्थान मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की विकास नीतियों की वजह से ही आज पार्टी जमीन से उठकर आगे आई है,हम सभी को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना है और आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन का रिजल्ट सामने लाना है। वही आज की इस बैठक दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों से प्रेरित कविता वर्मा ने पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में सदयस्ता भी ग्रहण किया,आज की मासिक बैठक में जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल,जिला महासचिव इरशाद अहमद उर्फ जुबेर, जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच संतोष मौर्या, कसीर खान, युवा मंच से राम सिंह वर्मा,बसन्त लाल सरोज,राहुल वर्मा,राकेश कुमार,विक्रांत सिंह,राजेन्द्र वर्मा,राम सिंघासन,स्वामीनाथ वर्मा आदि दर्जनों पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment