सपा के दो नेता आपस में भिड़े हुई मारपीट-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read


सुल्तानपुर में आज समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान दो सपा नेता आपस मे ही भी भिड़ गये। हाल ये रहा कि पूर्व सांसद ने अपने गुंडों के साथ मिलकर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव को खुलेआम पीट दिया। इस मारपीट के पीछे इसौली विधानसभा से दोनो लोगों द्वारा टिकट मांगने का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित सपा नेता पूर्व सांसद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन के बाद सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और वापस लौट रहे थे। लेकिन बस अड्डे पर पहुंचते ही पूर्व सांसद ताहिर खान ने अपने समर्थकों के साथ लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद खान को घेर लिया और जमकर पीटने लगे। हैरानी की बात तो ये रही कि वहां बहुत से लोग मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी मेराज को बचाने का प्रयास नही किया। पीड़ित मेराज की माने तो वे इसौली विधानसभा के रहने वाले हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में वे वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। पूर्व सांसद ताहिर खान भी वहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जब उन्हें मेराज द्वारा टिकट मांगने की जानकारी लगी तो मेराज पर उखड़ गए और बीच चौराहे पर मेराज की पिटाई करने लगे।

हैरानी की बात तो ये रही कि सपा को दो बड़े नेता आपस में भिड़ गये, लेकिन जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव इससे अपने आपको अनभिज्ञ बता रहे हैं।

वहीं कुछ सपाई इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं। उनकी माने तो जहां चार बर्तन होते हैं वहां आवाज होती ही है।

Share This Article
Leave a Comment