सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत मोधरा राजपुर पंचायत के सिसौनी गांव में आज हिमालय का अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड ओर से शिविर का आयोजन किया गया जहां मात्र ₹50 में लोगों के आंखों का इलाज किया जा रहा था डॉक्टरों ने बताया लगातार तीन रोज से इस पंचायत में शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं डॉक्टर ने बताया जहां लोगों को इलाज के नाम पर 5 शब्दों से हजार रुपए लिए जाते हैं वही मात्र ₹50 लेकर यहां इलाज किया जाता है आंख ज्यादा खराब होने पर जहां दूसरे अस्पतालों में 10 से ₹12 हजार में लेंस लगाया जाता है वही हिमाल अस्पताल में मात्र 4 से 5 हजार में लेंस लगाया जाता है वहीं डॉक्टरों ने बताया निर्धन निराश्रित व्यक्तियों की मुफ्त में इलाज किया जाता है.