महिला की हत्या कर शव जलाने के दौरान पहुंची पुलिस-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 47

 

महिला की हत्या कर शव जलाने के दौरान पहुंची पुलिस, महिला के ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप।
– बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सरकार लाख कोशिश कर रही है। लेकिन बेटियों के प्रति हो रही जुर्म रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा पंचायत वार्ड नं 9 का है। जहां आरोप लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता माला देवी की हत्या कर उसे आनन फानन में जलाने की कोशिश की जा रही थी। कि इसी बीच मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना मिलने के बाद मायके वाले स्थल पर पहुंच लाश जलाने से रोक दिया और इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे दी है। हालांकि आरोप है कि जब तक घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तब तक शव का अधिकांश भाग चल चुका था। बाबजूद पुलिस मौके से अधजली शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतका के पिता चंद्रशेखर यादव का आरोप है कि उसकी बेटी माला देवी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दिया। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे आनन फानन में जलाया जा रहा था।
मालूम हो कि किसनपुर थाना क्षेत्र के निवासी चंद्रशेखर यादव की बेटी माला की शादी करीब दस साल पहले पथरा के अशोक यादव से हुई थी जिसमे उसे दो बच्चे भी हैं। घटना के बाद गाँव मे सनसनी फैल गई है। और मृतका माला देवी के ससुराल वाले फिलहाल स्थल से फरार हो चुके हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि मौके पर मौजूद पिपरा पुलिस फिलहाल इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment