सुल्तानपुर में युवक की चाकुओ से गोदकर युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुबह जब गांव के बाहर जब लोगों युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
– दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के बसौंहा बुद्धि मिश्र का पुरवा गांव का। इसी गांव का रहने वाला अवधेश पाल कल शाम को घर से निकला लेकिन रात भर वापस नही लौटा। सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे इसका शव दिखाई पड़ने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव समेत तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। फिलहाल अवधेश के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।