आशा वर्कर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 85

 

दिल्ली के सुल्तान पुरी में एक सामाजिक संस्था द्वारा आशा वर्कर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय आप विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. इस दौरान आप विधायक ने खुद आशा वर्कर को सम्मानित किया ताकि उनकी हौसला अफजाई की जा सके. .
देशभर में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स की सराहनीय भूमिका रही. लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश घरों में कैद था, तब फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अपने परिवार की चिंता किए बिना लोगों की सेवा की. इन्हीं में शामिल आशा वर्कर जिनके सराहनीय सेवाओं को देखते हुए दिल्ली के सुल्तान पुरी में एक सामाजिक संस्था विश फाउंडेशन द्वारा आशा वर्कर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सुल्तान पुर माजरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में आशा वर्कर भी मौजूद रही. इस मौके पर विश फाउंडेशन के सदस्यों ने आशा वर्कर्स के कार्यों की जमकर सराहना की. विश फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हम फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि वह आगे भी इसी तरह से समाजहित के कार्यों में लगे रहें.
बहरहाल इसमें कोई दोहराय नहीं लॉकडाउन के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई. लिहाज़ा इस तरह के कार्यक्रम बेहद सराहनीय है ताकि समाजहित में काम करने वालो की हौसला अफजाई की जा सके.

Share This Article
Leave a Comment