झुंझुनू। अमन सोमरा को एनएसयूआई का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुल्हरि ने अमन सोमरा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमरा ने बताया कि वह अपना कार्य पूर्ण मेहनत एवं ईमानदारी से करेंगे। सोमरा को उपाध्यक्ष बनाने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप खीचड़, वसीम पठान, अंकित, सुरेश बुडानिया, सलमान बुडाना आदि ने खुशी जाहिर की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।