मंडावा। कस्बे में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहा वहीं बारिश के तेज पानी बहाव से मुकुंदगढ़ मार्ग पर एक नोहरे की दिवार गिरी गई। सुबह कस्बे में काफी तेज बारिश हुई जिसके चलते कस्बे के सुभाष चौक की और से मुकुंदगढ़ मार्ग पर पानी निकासी का नाला बना हुआ है जो मुकुंदगढ़ मार्ग पर चुंगी नाका के पास स्थित दुराणा ट्रेडर्स नोहरे की दिवार के पास से गुजर रहा है। पानी निकासी नाले में बारिश के पानी का तेज बहाव होने के कारण नोहरे की दिवार अचानक से गिरी गई। तथा यहां पर अक्सर वाहन व लोग भी खड़े रहते है तथा उस दौरान पास में कोई नही होने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकी दिवार क्षतिग्रस्त होकर गिरने से मालिक के नुकसान हुआ है।