सुल्तानपुर:- अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को केएनआईपीएसएस, सुलतानपुर के अम्बेडकर हाॅल में बी0एड0/टी0जी0टी0/पी0जी0टी0 निर्धारित तिथि व दिनांक 06.08.2021 व 07.08.2021 एवं 08.08.2021 को परीक्षा केन्द्रों पर सुचितापूर्ण परीक्षा कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक/ केन्द्राध्यक्ष/सचल दल प्रभारी के साथ बैठक आयोजित हुई।
परीक्षा पूर्व जनपद में बनाये गये केन्द्रों के निरीक्षण हेतु नामित मा0 सदस्य माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड डाॅ0 ओ0पी0 राय पहंुचकर परीक्षा से सम्बन्धित दिशा निर्देशों के विषय में सभी केन्द्र व्यवास्थापकों तथा पर्यवेक्षकों आदि को अवगत कराया और सूचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। मा0 सदस्य द्वारा परीक्षा के सुचिता के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कालेज, सुलतानपुर, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कालेज का स्थालीय निरीक्षण किया और परीक्षा के लिये जनपद स्तर से की गयी तैयारियों का निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया गया।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र से सदस्य श्री राय द्वारा वार्ता के उपरान्त राजकीय इण्टर कालेज, सुलतानपुर में स्थापित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों की आॅनलाइन मानीटरिंग की व्यवस्था को देखा और व्यवस्था से संतुष्ट होकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर:- अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक बी0पी0 सिंह, सीओ लम्भुआ सतीश चन्द्र शुक्ला, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, सम्बन्धित प्राधानाचार्य एवं पर्यवेक्षक/केन्द्राध्यक्ष/सचल दल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।