ड़ॉ जीराज यादव ने मात्र तीन दिन में पूरा किया वादा-आँचलिक ख़बरें-सचिन सक्सेना

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 11

8 दिन पहले कैलाश गिरि मढ़ी पर जनरेटर देने का किया था वादा।।

आंवला।समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी डां जीराज यादव ने क्षेत्र की जनता व गुरुजनों से जो भी बादा किया है उसे हर हाल में पूरा किया है।प्रमुख समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डां जीराज यादव गत 31 जुलाई को पवित्र स्थल बाबा कैलाश गिरि मढ़ी पर भजन कीर्तन में शामिल हुए थे और प्रसाद वितरण भी कराया था।कार्यक्रम के दौरान कैलाश गिरि मढ़ी के संतों व उपस्थित भक्तों कहा कि अचानक लाइट चले जाने पर  कीर्तन में व्यवधान उत्पन्न होता है व कैलाश गिरि धाम पर अंधेरा हो जाता है।समस्या को सुनकर डां जीराज यादव ने संतों व क्षेत्र के दर्जनों गांवों के भक्तों की उपस्थिति में एक सप्ताह के अंदर जनरेटर देने का बादा किया था।डां जीराज यादव अपने बादे पर खरे उतरे और मात्र तीन दिन बाद कैलाश गिरि पवित्र धाम पर जनरेटर भिजवा दिया।

इससे क्षेत्र के भक्तों ने बेहद खुशी जाहिर की है।इस दौरान क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी अंतराम,राजेंद्र मिश्रा व रत्नेश सिंह ने बताया कि अनेकों लोगों ने मढ़ी पर जनरेटर देने की बात कही थी लेकिन कोई भी अपना बादा पूरा नहीं कर पाया जवकि डां जीराज यादव ने अपने किए गए बादे से भी कम समय में बाबा की मढ़ी पर जनरेटर देने का बादा पूर्ण किया है।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अगर डां जीराज यादव जनप्रतिनिधि बनते हैं तो क्षेत्र का विकास अवश्य कराएंगे।

Share This Article
Leave a Comment