आठ महीनों से किसान बोर्डर पर,मोदी सरकार दमन करने पर तुली-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
3 Min Read
06 jjn

 

क्रांति दिवस के शहीदों की याद में कलेक्ट्रेट पर किसानों की सभा मोदी सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों से किसानो की जमीन बचाने के लिए भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रान्ति दिवस के शहीदों की याद में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने धरना स्थल पर किसानों की सभा की गई व काले कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका गया। संयुक्त किसान मोर्चा शाखा झुंझुनू के बैनर तले सभा स्थल पर सर्व प्रथम भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वयोवृद्ध नेता गोकुलचंद सोनी की अध्यक्षता में हुई सभा में इंकलाब जिंदाबाद, काले कानूनों को रद्द करो, वरना मोदी सत्ता छोड़ो, किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद, किसान आंदोलन पर दमन करना बंद करो के नारे लगाए गए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि काले कानूनों के विरोध में पिछले आठ महीनों से किसान बोर्डर पर बैठे संघर्ष कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार किसान आंदोलन को तरह तरह से बदनाम कर उसे दमन करने पर तुली हुई है। ये काले कानून अंबानी अंडानी जैसे पूंजीपतियों के फायदे के लिए लाते गए हैं इससे किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है। किसान अपने लिए नहीं बल्कि आम जनता की लड़ाई लड रहे हैं। आज धरना स्थल पर आदिवासी दिवस भी मनाया गया। आदिवासियों के आजादी के आंदोलन में योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा की सरकार आदिवासियों को उनकी वन संपदा से बेदखल कर पूंजीपतियों को सौंप रही है। श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। मोदी के राज में महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बेरोजगारी के कारण नौजवान दर दर की ठोकरें खा रहे हैं तथा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट धरना स्थल से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें जिले के किसान मजदूर भाग लेंगे। धरने को लीलाधर एडवोकेट आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, रामस्वरूप गजराज, चौधरी महताब सिंह, प्यारेलाल झाझडिया, धर्मपाल सिंह खेदड़, किसान मजदूर एकता मंच के फूलचंद बुडानिया, महेंद्रसिंह डुडी, किसान नेता शुभकरण महला, बिजली किसान यूनियन के प्रांतीय महासचिव श्रीचंद डुडी, पितराम कालेर, भीम आर्मी के प्रदीप चन्देल, राष्ट्रीय बहुजन क्रान्ति मोर्चा के संयोजक शीशराम सिलोलिया, जिला समन्वय समिति झुंझुनू के ट्रेड यूनियन नेता गणपत सिंह, मजदूर नेता महेश चोमाल, सलीम सिगड़ी, वरिष्ठ एडवोकेट मदनसिह गिल, लोकायत के विमल बानोट, कै. मोहनलालए ने सभा को संबोधित किया। संचालन बजरंग लाल एडवोकेट ने किया। सहदेव कस्वा ने किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a Comment