किसानों के ट्यूबेल पर चोरों ने बोला धावा-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 20

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां किसानों के दो टूवेलो पर चोरों ने धावा बोलकर बिजली के सामानों में लगाई आग वीo1 यह पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा का है जहां सोमवार की देर रात पूरन सिंह की ट्वेल पर पहुंच कर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया जिसमें बिजली के खंबा पर लगे बल्ब को उतार कर वहां से सरिया चोरी किया इतना ही नहीं पास में ही गांव घेर वाली मिलक के ओम प्रकाश के ट्यूबेल पर पहुंचकर तो चोरों ने ऐसे उत्पात मचाया की बिजली के सामान में ही आग लगा दी और चोरी की जानकारी किसानों को जब लगी जब वह सुबह अपने खेतों पर पहुंचे तो बिजली का सामान जला समान इधर-उधर देखकर किसानों के होश उड़ गए फिर क्या था सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और खबर आग तरह गांव में फैल गई जिसने भी सुना सभी लोग वहां टू वेल पहुंच गए किसान ओमप्रकाश का कहना है कि मेरी टू वेल पर चोरों ने मोटर निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल ना सके पाइपलाइन और बिजली के मीटर को जलाकर राख कर दिया दिन पर दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं की पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं दिन पर दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं चोर.

Share This Article
Leave a Comment