श्याम बाबा मंदिर में युवाओं ने भी खेल के साथ मनाया तीज पर्व-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
1 Min Read
sddefault 14

द्वारका के पोचनपुर गांव के श्याम बाबा मंदिर में हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
पोचनपुर गांव में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में युवाओं ने भी खेल के साथ मनाया तीज पर्व।
कर्मवीर सिंह सहरावत ने बताया तीज का त्योहार खेल के 8 टीम बॉलीबॉल का टूर्नामेंट के साथ प्रतियोगिता लेंगी जो टीम 1st या 2nd आएगी उनका सम्मान किया जाएगा।
कोरोना महामारी के बीच काफी दिनों बाद युवाओं में उत्‍सव की खुशी देखने को मिली।

 

Share This Article
Leave a Comment