मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
By News Desk
1 Min Read
hqdefault 7

द्वारका के भारत विहार सेक्टर-15 में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया ।
बच्चों ने भी हाथों में झंडा लेकर देशभक्ति के तराने गुनगुनाते हुए अपने अंदाज में आजादी का पर्व मनाया।
इस मौके पर सिराज ख़ान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाने वाला भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है. और हम इसे बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाते हैं।
इस मौके पर भारत विहार के फेडरेशन के अध्यक्ष सिराज ख़ान, रज़ा अली, मास्टर इक़बाल, शाहिद, मौलाना राजौलमुस्तफ़ा, हामिद , मोहम्मद. राकुइब हुसैन, मोहम्मद.रब्बानी, मोहम्मद. जमील , जमशेद ख़ान व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment