रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारका के महावीर एंक्लेव एफ-1,एफ-2, में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।आरडब्लूए के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी।ध्वजारोहण के बाद आरडब्लूए के सदस्य और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने बच्चों को बिस्कुट और समोसे बाटे गये।इस अवसर पर आरडब्लूए अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा,सेकेटरी एस. एस. सांगवान और तमाम टीम उपस्थित रहे।
महावीर एंक्लेव में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-मारीदास
