भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सीबीआई द्वारा डीटीसी खरीद में हुए घोटाले के आरोप पर जांच शुरू करने का स्वागत किया है उनका कहना है कि ईमानदारी के ढोंग की बुनियाद पर बनी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार एक के बाद एक कई बड़े घोटालों में घिरती नजर आ रही है जिससे उनकी कथनी और करनी का फर्क दिल्ली और देश के सामने जगजाहिर हो रहा है और बेशर्मी का लबादा ओढ़े अरविंद केजरीवाल हर आरोप पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सीबीआई की जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जाएगा न सिर्फ केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार पर कानूनी शिकंजा कसेगा बल्कि उनका तथाकथित ईमानदार चेहरा भी दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब होगा गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर डीटीसी की 1000 बसों की खरीद में घोटाले की जांच की मांग कर रही थी

