यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद विधायक मुकेश अहलावत ने दी अपनी सफाई-आंचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 44

दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्थानीय विधायक के खिलाफ एक महिला द्वारा योन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद विधायक मुकेश अहलावत दी अपनी सफाई. मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने विपक्ष के राजनीतिक पार्टियों के लोगों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि वह आज भी मानवता के तौर पर पीड़ित महिला के साथ खड़े हैं.

दिल्ली के सुल्तान पुरी में बीते दिनों एक महिला द्वारा आप विधायक मुकेश अहलावत के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के बाद बीते मंगलवार को सुल्तान पुरी थाने पर एक राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला. जिसके बाद विधायक मुकेश अहलावत गुरूवार को सामने आकर मीडिया से मुखातिब हुए, और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. विधायक मुकेश अहलावत ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा की वह पीड़ित महिला से ना कभी मिले हैं और ना ही उसे जानते हैं. विधायक मुकेश अहलावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित महिला ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के बहकावे में आकर मीडिया के सामने उनका झूठा नाम लिया, जबकि कोर्ट पर मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया गया. विधायक मुकेश अहलावत ने पूर्व विधायक जयकिशन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के मकसद से मीडिया के समक्ष दबाव देकर उनका नाम बुलवाया गया. बकौल मुकेश अहलावत अब वह आगे इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने पर भी विचार कर रहे हैं.

बरहाल विधायक मुकेश अहलावत की बात अगर सही है और यदि सच मे पीड़ित युवती ने किसी के भी दवाब में आकर एक जनप्रतिनिधि का नाम लेकर उनकी छवि को खराब करने का काम किया है तो उससे साबित हो गया है कि अब राजनीति का स्तर कितना ज्यादा गिर गया है.

Share This Article
Leave a Comment