बरेली/नवाबगंज:- ग्राम पंचायत में मानक के विपरीत रोड डलवाया जा रहा है जिसकी कवरेज कर रहे पत्रकारों को प्रधान पक्ष के लोगों ने की अभद्रता।
बरेली की ग्राम पंचायत गुपलापुर, वि.खं. भोजीपुरा के प्रधान दौलत खां द्वारा गांव में एक साल पहले बने खड़ंजे को उखाड़कर एक सीसी रोड मानक के विपरीत बनवाया जा रहा है। रोड के एक साइड पूरी नाली निकाली गई जबकि दूसरी साइड में सिर्फ दो घरों के आगे नाली छोड़ी गई है। प्रधान ने एक साइड की नाली नहीं बनाई है जबकि दूसरी साइड की आधी नाली तक तो खड़ंजे की उखड़ी ईट लगाकर नाली बनाई गई है जबकि आधी नाली प्रधान को अपने विपक्षी लग रहे लोगों के घरों के सामने बिल्कुल भी नहीं बनाई गई है। नाली की साइड की दीबार खड़ंजे की ही बनी है जिसके ऊपर प्लास्टर करवाकर नया रूप देकर प्रधान जमकर भ्रष्टाचार कर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहा है। प्रधान इस कदर दबंगई दिखाता है की विरोध करने करने वालों पर भी अभद्रता कर हमलावर हो जाता है। इतना ही नहीं प्रधान व उसके समर्थक लोगों देख लेने की धमकी देने लगते है कि जिसे जो कर मिले कर ले हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हद तो तब हो गई जब मीडिया कर्मी न्यूज़ कवरेज कर रहे थे तभी प्रधान की पत्नी, बच्चे व अपने पक्ष के लोगों को लेकर आ गए और मीडिया कर्मियों व वहाँ खड़े गांव के अन्य लोगों से अभद्रता करने लगे कहने लगे कोई भी हमारा कुछ नहीं कर सकता। हमारी ऊपर तक पहुँच है। जितनी चाहो न्यूज़ बना लो। वीडियो में प्रधान की दबंगई व मानक के विपरीत हुए रोड व नाली निर्माण को साफ साफ देखा जा सकता है। सवाल उठता है कि क्या ऐसे भ्रष्ट प्रधान पर किसी अधिकारी का हाथ है या अपनी दबंगई पर भ्रष्टाचार कर रहा है।