जिला बरेली तहसील नवाबगंज से 121 विधानसभा समाजसेवी रमेश गंगवार ने आज देवरिया जागीर रत्न नंदपुर अहरोला गांव में जनसभा की. जिसमे हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे. रमेश गंगवार समाजसेवी ने कहा की लोगों की बेटी मेरी बेटी है मैं उनके लिए हमेशा तहे दिल से साथ हूं और रहूंगा. उन्होंने आगे कहा की 121 विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाऊंगा. रमेश गंगवार ने कहा की मै कुलड़िया नवाबगंज ब्लॉक सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाऊंगा. साथ ही गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराऊंगा. उन्होंने कहा गरीब भाइयों को डरने की जरूरत नहीं है, किसी बेटी को डरने की जरूरत नहीं है उनका समाजसेवी रमेश गंगवार उनके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा मैं गांव गांव जाकर लोगों की समस्या सुनता हूं और सुनता रहूंगा. 5 गांव में श्री रमेश गंगवार ने जनसंपर्क किया हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे . दलेलनगर छत्रपाल प्रधान, सुनील नवाबगंज आदि मौजूद रहे.