भारतीय राष्टीय छात्र संगठन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 31 at 4.46.41 PM

सुल्तानपुर:- भागीरथी छात्र संगठन सुल्तानपुर ने एक बार फिर फीस माफी फीस वृद्धि बेरोजगारी आदि छात्र समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला अध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में जिले के० के० एन० आई०, जी० आई० सी०, एम० जी० एस० के स्कूल कालेज मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मानस ने बताया की छात्रो की विभिन समस्याओ को लेकर कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।दिनांक 02/09/21 को भारतीय राष्टीय छात्र संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी।

इस मौके पर:- प्रदेश महासचिव रणवीर सिह राणा, प्रदेश सचिव राघवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, सचिव युवराज यादव, गुल मोहम्मद, अमित पांडेय, मृत्युंजय सिंह, शुभम शर्मा, जीशान आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2021 08 31 at 4.46.41 PM 1 e1630408819690

Share This Article
Leave a Comment